भभुआ, दिसम्बर 28 -- पेज तीन की खबर आवास सहायक के साथ मारपीट व धमकी देने वाले दो पर हुई प्राथमिकी भगवानपुर , एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड में के रामगढ़ पंचायत के आवास सहायक ने आवेदन देकर भगवानपुर थाने में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आवास सहायक के द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि रामगढ़ गांव के 27दिसम्बर 25 को करीब 4 बजे जब वह ग्राम चूआ से अपने घर वापस आ रहा था। तब जैसे ही रामगढ़, बजडीहवा पथ पर रामगढ़ पहुंचे कि रामगढ़ के संजय यादव व रामेश्वर सिंह ने गाली ग्लौज देते हुए लाठी डंडे से प्रहार करने लगे। जब वह जमीन पर गिर गया तो उनके पैकेट से लगभग 1000रुपया संजय यादव ने निकाल लिया तथा रामेश्वर सिंह ने जान से मारने की नियत से मेरे गर्दन को दबाए हुए थे। उनके चिल्लाने पर आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब धमकी देते हुए छोड़कर भाग गए ...