मधेपुरा, जून 26 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। आवास सहायक कर्मियों पर हो रहे दंडात्मक कार्रवाई करने, एफआईआर दर्ज करने एवं सेवा मुक्ति तथा मानदेय वृद्धि को लेकर सभी आवास सहायक कर्मी राज्य स्तरीय संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। हड़ताल के छठे दिन बुधवार को राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रखंड अध्यक्ष कुमार गंधर्व ने बताया कि विभाग द्वारा निर्गत पत्र की आड़ में कार्य में प्रगति के बहाने बनाकर या लाभुक के झूठे ध्यान या शिकायत मात्र के आधार पर सेवा मुक्ति और एफआईआर की कार्रवाई में बहुत तेजी आई है। उन्होंने कहा कि अधिकांश मामलों में यह स्पष्ट है कि आवास कर्मियों से बगैर स्पष्टीकरण या बिना किसी जांच के ही संविदा/नियोजन रद्द करने की कार्रवाई कर दी गई है। आवास कर्मियों की अपीलीय सुनवाई होने के कई महीने बाद भी विभाग द्वारा मामले ...