छपरा, जून 17 -- तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड की चंचलिया पंचायत में पीएम आवास योजना के सर्वे के दौरान आवास सहायक द्वारा घूस लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें आवास सहायक सूची में नाम जोड़ने के लिए लाभुकों से एक-एक हजार रुपए लेते नजर आ रहे हैं। हांलाकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। इस संबंध में वार्ड सदस्य रंजीत कुमार ने सारण डीएम,डीडीसी व बीडीओ को एक शिकायत प्रतिवेदन व वीडियो सौंप कर आवास सहायक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इसके आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी विभु विवेक ने बताया कि वार्ड सदस्य रंजीत कुमार यादव द्वारा उनके मोबाइल पर वीडियो भेजा था जिसके आलोक में आवास सहायक विजय कुमार पर शो- कॉज किया गया है। वीडियो की जांच की जा रही है। शो-कॉज के आलोक में आवास सहायक द्वारा अपना स्पष्टीकरण दिया गया है जिसे स...