हाजीपुर, मार्च 2 -- राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर प्रखंड के जहांगीरपुर पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे आवास सहायक एवं पर्यवेक्षक द्वारा अनियमितता का मामला सामने आया है। जिसमे लाभुक की जगह किसी दूसरे व्यक्ति को आवास योजना का लाभ दे दिया गया। मामले को लेकर पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने डीडीसी को आवेदन देकर आवास सहायक, कार्यपालक सहायक एवं आवास पर्यवेक्षक पर कारवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार जहांगीरपुर पंचायत मे जितनी देवी पति सत्यानंद राय को आवास योजना आई डी बीएच-140525073 एवं लक्षणदेव राय पिता प्रभुदयाल राय को आवास योजना आईडी नम्बर बीएच-4875717 के तहत आवास योजना का लाभ दिया जाना था। लेकिन आवास सहायक एवं पर्यवेक्षक ने मामले मे बिचौलियो के साथ मिलीभगत कर पैसे के लालच मे जितनी देवी पति सत्यानंद राय की जगह जितनी देवी पति सतन राय एवं...