बिहारशरीफ, फरवरी 23 -- आवास सहायकों ने मंत्री से की मानदेय बढ़ाने की मांग शहर के सर्किटहाउस में संघ के प्रतिनिधियों ने मंत्री से की मुलाकात फोटो : आवास 01 : बिहारशरीफ सर्किट हाउस में रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री से मुलाकात करते ग्रामीण आवास सेवा संघ के प्रतिनिधि: बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय सर्किट हाउस में रविवार को ग्रामीण आवास सेवा संघ के प्रतिनिधियों ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से भेंट किया। आवास सहायकों, लेखा सहायकों व आवास पर्यवेक्षकों की बढ़ती महंगाई के हिसाव से मानदेय दिलाने व अन्य मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन दिया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इंदिरा आवास योजना/प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत संविदा नियोजित कर्मियों की मानदेय पुनरीक्षण संबंधित आवेदन दिया...