समस्तीपुर, मई 10 -- उजियारपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में कार्यरत आवास सहायकों की कार्यशैली से नाराज होकर बीडीओ ने जांच का आदेश दिया है। इसके विरोध में आवास सहायकों ने कामबंद हड़ताल शुरू कर दिया है। इससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सबको पक्का मकान में ठहराव आ गया है। इस बाबत उजियारपुर बीडीओ डा. अमित कुमार ने कहा की दो मंजिला मकान वाले परिवारों को भी मनमानी कर आवास सहायकों ने आवास दिया है। इसकी शिकायत आने पर उन्होंने आवास पर्यवेक्षक को इसकी जांच करने का आदेश दिया गया है। वहीं दूसरी ओर आवास सहायकों ने बीडीओ पर 1.5 से 2 लाख रुपया देने का दवाब बनाने का आरोप लगाया है। नाजायज रुपये नहीं देने पर चांदचौर मध्य पंचायत के आवास सहायक कृष्णानन्द सरस्वती को सेवामुक्त करने के लिए अनुसंसा कर दिया गया है। आंदोलनरत आवास सहायकों ने कहा कि कृष्णानन्द सरस्वती ...