देहरादून, अगस्त 12 -- देहरादून। उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्याम अग्रवाल ने अपना एक माह का वेतन उत्तरकाशी धराली में आई आपदा में मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। सीएम पुष्कर सिंह धामी को अपने एक माह का चेक सौंपा। श्याम अग्रवाल ने कहा कि इस भीषण आपदा में सरकार पूरी तत्परता के साथ आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लगातार ग्राउंड जीरो पर रह कर आपदा राहत कार्यों की कमान संभाली है। इन्हीं प्रयासों का नतीजा है, जो विपरीत हालात के बावजूद घटना स्थल तक समय पर राहत पहुंची। सड़क, पुलों को सुधारा जा सका। अब उसी गंभीरता के साथ राहत एवं बचाव के अन्य कार्यों और पुनर्वास कार्यों को संपन्न कराया जा रहा है। आपदा की इस घड़ी में अपने गिलहरी प्रयास के तहत एक महीने का वेतन सीएम राहत कोष में दिया जा रहा है।

हिंदी हि...