बाराबंकी, फरवरी 28 -- रामसनेहीघाट। खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने गुरुवार को चमरौली गांव में पॉवर्टी अभियान व प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के तहत आयोजित शिविर में ग्रामीणों से मुलाकात की। श्री शर्मा ने इस दौरान लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई जा रही सर्वे सूची की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी पात्र का नाम छूटने ना पाए। हर परिवार को छत अवश्य मिलनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील कर सर्वे के दौरान अगर कोई किसी तरह की पैसे की मांग करता है तो उसके बारे में उन्हें या अधिकारियों को अवश्य सूचित करें। इस दौरान खंड विकास अधिकारी दरियाबाद के साथ ही दर्जनों भाजपा नेता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...