कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के सर्वे में खुलेआम ग्रामीणों से वसूली हो रही है। इससे नाराज दुगौली गांव के ग्रामीणों ने प्रधान के साथ मिलकर बुधवार को बीडीओ सरसवां का घेराव कर लिया। वसूली की जानकारी देते हुए बीडीओ से मामले में कार्रवाई कराने की मांग की। बीडीओ ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। दुगौली गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों से कृषि विभाग के एक कर्मचारी ने सर्वे के लिए रुपये वसूले। पांच-पांच हजार रुपये वसूले गए हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रधान पुष्पा सिंह से की। प्रधान ने नाराजगी जाहिर की। बुधवार को प्रधान ने ग्रामीणों के साथ बीडीओ सरसवां का घेराव किया और पूरे मामले की जानकारी दी। बीडीओ को प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों को धमकी दी गई थी कि यदि रुपये नहीं दिया गया तो उनका नाम सूची में नहीं शामि...