मुजफ्फरपुर, मार्च 21 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। चकइब्राहिम पंचायत में पीएम आवास सर्वे में वसूली की शिकायत पर जांच की गई। मामला सही पाए जाने पर बीडीओ डॉ. भृगुनाथ सिंह ने पीआरएस रामबहादुर राय, वार्ड 5 के सदस्य बृजनंदन राम तथा वार्ड 4 के सदस्य गुलाम वारिश के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बीडीओ ने बताया है कि चकइब्राहिम पंचायत की वार्ड 5 निवासी अमिता देवी, संजू देवी व राजकुमारी देवी तथा वार्ड 4 निवासी कुरैशा खातून, सेहरा खातून व रबिया खातून से प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर सर्वेयर के साथ वार्ड 4 व 5 के सदस्य द्वारा तीन हजार रुपया प्रति परिवार राशि की मांग की गई थी। बार-बार आग्रह के बावजूद पैसा नहीं दिए जाने के कारण नाम नहीं जोड़ा गया। मामले की जांच आवास पर्यवेक्षक मो. मुस्तकीम अंसारी से कराई गई, जिसमें मामला सत्य पाया गया। प्...