कौशाम्बी, फरवरी 25 -- नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में चल रहे प्रधानमंत्री आवास पात्रता सर्वे कर रहे दो लेखपालों पर गुर्गो द्वारा वसूली कराये जाने का आरोप है। मामले में कस्बे के लोगों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम मधुसूदन हुल्गी से शिकायत की और कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। पूरब पश्चिम शरीरा निवासी राम प्रकाश, सुरेश समेत दर्जनो कस्बाई सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन करते हुए कस्बाइयों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का गरीब पात्रों को लाभ देने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे का काम क्षेत्रीय लेखपाल संदीप सिंह व कुलदीप शुक्ल को दिया गया है। आरोप है कि दोनो अपने गुर्गों के माध्यम से पात्रों से 30 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं धमकी दी जा रही है कि रुपया नहीं देने पर उनकी पात्रता को अपात्रता ...