पीलीभीत, जनवरी 30 -- कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे में लगे हुए कर्मियों और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर निर्देश दिए। अभी तक जिन विभागीय अधिकारियों के कर्मियों ने सर्वे का कार्य प्रारम्भ नहीं किया है। इस पर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया। बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि सभी सर्वेयर्स अपनी-अपनी आवंटित ग्राम पंचायतों में अपने विभागीय कार्यो के साथ-साथ आवास के लिए पात्र लाभार्थियों का सर्वे भी करेंगे। उन्होंने कहा कि सर्वे के कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न की जाए। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक शैलेन व्यास ने बताया कि जनपद में 720 ग्राम पंचायतों में 245 सर्वेयर्स की तैनाती सर्वे करने के लिए की गई है। कुल 486 ग्राम पंचायतों में सर्वे का कार्य श...