सहरसा, फरवरी 22 -- सोनवर्षाराज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विराटपुर व खजुरहा पंचायत के महादलित टोला में किए जा रहे आवास सर्वेक्षण कार्य के लिए आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण शुक्रवार को उप विकास आयुक्त सहरसा संजय कुमार निराला के द्वारा किया गया।निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने आमजनों से कहा कि आवास सर्वेक्षण कार्य के लिए बिचौलियों के बहकावे में न आये।और किसी तरह की कोई राशि किसी को भी नहीं दें।साथ ही उन्होंने कर्मियों को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।शिकायत मिलने पर विभागीय कारवाई किया जाएगा।मालूम हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किए जा रहे सर्वेक्षण कार्य में अवैध उगाही से आमजनों को बचाने के लिए क्षेत्र के सभी पंचायतों के महादलित टोला में बीडीओ के निर्देश पर विशेष शिविर का आयोजन कराया जा रहा है।...