बेगुसराय, फरवरी 20 -- छौड़ाही, एक संवाददाता। सरकार पीएम आवास योजना से लाभान्वित करने के लिए गरीब व जरूरतमंद लोगों को चिह्नित करने के लिए विशेष सर्वेक्षण अभियान चला रही है। सर्वेक्षण के क्रम में अवैध राशि की उगाही पर निगरानी विभाग को सूचित करने का हवाला भी विभाग की ओर दिया गया है। इसके बावजूद प्रखंड क्षेत्र में बिचौलियों का बोलबाला कायम है। ये भोले-भाले लाभुक को झांसा देकर सर्वेक्षण के नाम पर 2 हजार से 3 हजार रूपए की अवैध उगाही कर रहे हैं। पीएम आवास योजना के तहत चल रहे विशेष सर्वेक्षण के दौरान गुरुवार को सोशल मीडिया ग्रुप पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ। वायरल ऑडियो में सावंत पंचायत के वार्ड सदस्य के पुत्र के द्वारा सर्वेक्षण के नाम पर एक व्यक्ति से 3 हजार रूपए लेने और फिर वापस करने की बात सामने आई। इसके बाद बिचौलियों की सक्रियता तथा तमाम सरक...