मधुबनी, फरवरी 27 -- बेनीपट्टी। आवास सर्वेक्षण कार्य में अवैध उगाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है। सरकार की मुख्य सचिव ने इस संबन्ध में पत्र जारी कर वैसे लोगों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करने को कहा है। जारी पत्र में मुख्य सविच अमृत लाल मीणा ने लिखा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सर्वेक्षण कार्य के दौरान अनाधिकृत रूप से राशि की वसूली की सूचनाएं मिल रही है। इस पर सख्त नजर रखते हुए वैसे लोगों को चिन्हित कर एफआईआर करना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...