लखीसराय, फरवरी 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में मंगलवार को आवास सर्वेक्षण की समीक्षा बैठक डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आवास योजनाओं के क्रियान्वयन, लाभार्थियों के सत्यापन एवं लंबित मामलों पर चर्चा की गई। डीएम मिथिलेश मिश्र ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाई जाए और जरूरतमंदों को समय पर योजना का लाभ मिले इसके लिए धरातल पर पहुंचकर योजना का क्रियान्वयन करवाएं। उन्होंने लंबित आवेदनों की समीक्षा कर जल्द निपटाने के निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि योजना से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जहां भी देरी हो रही है, वहां त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अन्य अधिकारियों ने भी अपने सुझाव रखे और कार्य में आ रही चुनौतियों पर...