सहरसा, मार्च 10 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के चयन को लेकर पंचायत के सभी वार्डों में चल रही सर्वेक्षण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायत दर्ज कराई जा रही है। मोहनपुर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार रंजन उर्फ बौआ झा ने पंचायत में आवास योजना को लेकर चल रही सर्वेक्षण कार्य में अधिकृत पंचायत रोजगार सेवक मनीष कुमार द्वारा बिचौलिए के सहयोग से लाभुकों से वसूली करने को लेकर जिला पदाधिकारी से मिल कर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। जिला पदाधिकारी को दी गई आवेदनपत्र में आवास योजना को लेकर सर्वेक्षण कार्य करने एवं मनरेगा में काम को लेकर जाबकार्ड बनाने में अवैध राशि उगाही करने की बात कही गई है। पंचायत के मुखिया सहित उपमुखिया पूनम प्रिया, वार्ड सदस्य मोहम्मद नेमतुल्ला, दिनेश शर्मा, सरित...