सहरसा, मई 13 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास विहीन परिवारों की चल रही सर्वेक्षण कार्य में पंचायत रोजगार सेवक व आवास सहायक सहित उनके द्वारा ग्रामीण स्तर पर रखें बिचौलिया द्वारा खुलेआम दो हजार रुपए की प्रति परिवार वसुली की जा रही है। सरकार द्वारा सभी पंचायतों के सभी वार्डों में क्रमशः परिवारों का सर्वेक्षण कार्य करने को लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि पारदर्शी तरीके से आवास विहीन परिवारों का सर्वेक्षण कर जियो टैग की जानी थी। पंचायतों में महीनों से चल रही आवास सर्वेक्षण कार्य में नियुक्त कर्मियों द्वारा सर्वेक्षण के नाम पर दो हजार रुपए की खुलेआम उगाही का मामला मोहनपुर पंचायत में सामने आया है। पंचायत में परिवार का सर्वेक्षण कर रहे कर्मियों व बिचौलिया द्वारा खुलेआम राशि लेने की बात विडियो में कबुलते ह...