लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- मैगलगंज थाना के चपरतला गांव में आवास सत्यापन के नाम पर एक युवक ने बुजुर्ग से 10 हजार रुपये की ठगी कर ली। युवक बुर्जग को झांसा देकर बाइक पर सवार होकर मौके से रफूचक्कर हो गया। उसके जाने के बाद बुजुर्ग को ठगी का आभास हुआ। मैगलगंज थाना क्षेत्र के चपरतला में रहने वाले बाबा देवपुरी के यहां मंगलवार एक बाइक पर सवार व्यक्ति आया। उसने आवास की सूची दिखाते हुए खुद को ब्लाक कर्मचारी बताया। बाबा से नाम पूछने पर उसने बताया कि आपका नाम आवास में आया है। जिसे हम सत्यापन करने आए हैं। जिस पर बातचीत करते हुए बाबा ने 10 हजार ऐंठ लिए। शीघ्र ही आवास का पैसा खाते में आने का भरोसा दिलाया। आवास बनवाने की जगह दिखाने के सवाल पर बाबा जैसे ही आगे बढ़े वैसे ही बाइक सवार मौके से रफूचक्कर हो गया। उसको भागते देख बाबा के पैरों तले जमीन खिसक गई। बेचा...