गंगापार, अप्रैल 26 -- पीएम, सीएम आवास के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थियों के जांच के लिए गए ग्राम प्रधान, सर्वेयर, रोजगार सेवक व सदस्य को चार आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए खदेड़ दिया। थाने पहुंच सभी ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मांडा खास ग्राम पंचायत के पूर्वी पहाड़ पर स्थित मुस्लिम बस्ती में पीएम, सीएम आवास के लिए पड़े आवेदन पत्रों में पात्र व अपात्र की जांच के लिए शनिवार दोपहर बाद टीम पहुंची। टीम में सर्वेयर, ग्राम प्रधान मांडा डाक्टर असद अली, रोजगार सेवक संजय कुमार सोनकर, सदस्य विद्याकांत द्विवेदी व कुछ अन्य सदस्य शामिल थे। ग्राम प्रधान मांडा डा असद अली ने थाने में चार आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी कि आरोपियों ने सर्वे टीम से अभद्रता करते हुए गालीगलौज की और जांच करने से रोकते हुए सभी को खदेड़ दिया। आवास सर्वे की शास...