प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) प्रयागराज लोकल सेंटर में सोमवार को विश्व पर्यावास दिवस-2025 मनाया गया। इस अवसर पर 'संकट के लिए शहरी समाधान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन, जनसंख्या दबाव और असमानता जैसे संकटों से निपटने के लिए ठोस शहरी योजनाओं की जरूरत पर बल दिया। उत्तर प्रदेश जल निगम के पूर्व मुख्य अभियंता घनश्याम द्विवेदी और शुआट्स के प्रो. विकास श्रीवास्तव ने मुख्य व्याख्यान दिए। उन्होंने बताया कि शहरीकरण की तेज रफ्तार के बीच इंजीनियरों की भूमिका केवल निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें स्थायी और समावेशी आवासीय ढांचे की दिशा में सोच विकसित करनी चाहिए। आईईआई प्रयागराज लोकल सेंटर के अध्यक्ष प्रो. अवनीश कुमार दुबे ने कहा कि अविकसित ग्रामीण क्ष...