अमरोहा, नवम्बर 16 -- गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के गांव उकाबली मुस्तकम के ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं मसलन आवास और शौचालय निर्माण के नाम पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। शनिवार को गांव में प्रदर्शन कर जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब वह अपनी शिकायत लेकर जनप्रतिनिधि और सचिव के पास जाते हैं तो अभद्र व्यवहार किया जाता है। आरोप लगाया कि अपात्र लोगों को शौचालय दे दिए गए हैं जबकि पात्र भटक रहे हैं। आवास योजना में भी घालमेल किया गया है। सुविधा शुल्क लेकर कई ऐसे लोगों को योजना का लाभ दिया गया है, जिनके पास पहले से ही पक्के मकान हैं। जांच के बाद कार्रवाई की गुहार लगाई। चेताया कि पात्र लोगों को योजना लाभ नहीं दिया गया तो एसडीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन खालसा के तहसील अध्यक्ष म...