सीतापुर, सितम्बर 11 -- मिश्रिख। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने बुधवार को एक मांग पत्र एसडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र को सौंपा। मांग पत्र में बेवा महिला ममता उर्फ़ रामभोली पत्नी चन्द्र भाल निवासी जरिगवां परगना कोरौना के इन्दिरा आवास व खेत को गांव निवासी एक युवक ने किराए पर लिया था। पति की मौत के बाद उसने किराया देना बन्द कर दिया है और उसमें निर्माण कराकर क्लीनिक चला रहा है। खेत पर भी कब्जा कर लिया है।महिला का आवास व जमीन कब्जा मुक्त एक हफ्ते में कराने की मांग की गयी है। मांग पूरी न होने पर तहसील में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर डा अजय पाल के अलावा अन्य किसानों की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...