उन्नाव, नवम्बर 7 -- उन्नाव । डीएम ने अंबेडकर पार्क से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तक आवास विकास द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। अस्थाई स्ट्रीट वेंडिग जोन बनाए जाने की निर्देश दिए। सड़क के आसपास आने वाले विद्युत पोलों को शिफ्ट करने, स्ट्रीट वेंडिग जोन में कार्य करने वाले स्ट्रीट व्यापारियों को चिन्हित करने के लिए अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। रोड पर किये गए अतिक्रमण को हटाने के साथ रोड के किनारे बने पुराने शौचालय को हटाने के साथ पथ प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...