आगरा, नवम्बर 6 -- आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-4 में पुलिस चौकी के पास बुधवार देर रात अचानक जमीन धंसने से लगभग 30 फुट गहरा गड्ढा बन गया। इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर गड्ढे के चारों ओर बैरिकेडिंग करा दी। देर रात ही भराई का कार्य शुरू करा दिया गया ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो सके। नगर निगम को स्थानीय लोगों ने सूचित किया था कि सेक्टर-4 में पुलिस चौकी के निकट फुटपाथ धंस रहा है। नीचे पाइपलाइन लीकेज की आशंका को देखते हुए नगर निगम और जलकल विभाग की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया था। हालांकि, उस दौरान किसी प्रकार की लीकेज नहीं पाई गई थी। बुधवार रात अचानक जमीन बैठ गई और लगभग 30 फुट गहरा तथा कई मीटर चौड़ा गड्ढा बन गया। इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। हादसे की संभावना को देखते हुए नगर निगम प्रश...