लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद में बड़े पैमाने पर तबादले का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को आवास आयुक्त ने सम्पत्ति प्रबंधकों के तबादले किए। आवास आयुक्त बलकार सिंह ने सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय गोंडा, बलरामपुर और बहराइच के प्रशासनिक अधिकारी हरिमोहन को अपने कार्यों के साथ सम्पत्ति प्रबंधक गोरखपुर, बस्ती का प्रभार भी सौंपा गया है। इसी तरह अलीगढ़, कासगंज, मथुरा और हाथरस की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रशासनिक अधिकारी अमित कुमार सिंह को सिकंदरा, कमलानगर योजना, आगरा की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशासनिक अधिकारी देशराज को सम्पत्ति प्रबंधक कार्यालय गोरखपुर, बस्ती से स्थानांतरित करते हुए अलीगढ़, कासगंज, मथुरा और हाथरस का दायित्व मिला है। प्रशासनिक अधिकारी विद्युत वृत्त लखनऊ को सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय प्रयागराज, मिर्जापुर, प...