बांदा, नवम्बर 7 -- बांदा। संवाददाता शहर के आवास विकास मोहल्ले में पेयजल समस्या का समाधान किया जा रहा है। सदर विधायक ने भूमि पूजन कर बताया कि अब उपभोक्ताओं को तीसरी मंजिल तक बिना मोटर के पानी पहुंचेगा। गुरुवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू ने अमृत 2.0 योजना के लिए स्वराज कालोनी वार्ड नंबर 14 में पेयजल योजना का भूमि पूजन किया। सदर विधायक ने कहा कि परियोजना के पूर्ण होने पर स्वराज कालोनी एवं आवास विकास ए ब्लाक के उपभोगताओं को साफ एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध बिना पंम्पिग मोटर के तीसरी मंजिल तक चौबीस घंटे उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व चेयमैन राजकुमार राज, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चैहान, उत्तम सक्सेना, स्वर्ण सिंह सोनू, अजय सिंह, संतोष गुप्ता, वार्ड सभासद अंशू वर्मा, रज...