बस्ती, दिसम्बर 26 -- बस्ती, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी आवासीय नीतियों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया गया है। राज्य आवास एवं विकास परिषद अब बस्ती जिले में एक नई आवासीय योजना का संचालन करेगा। यह परियोजना शासन की प्राथमिकताओं में शुमार है, जो न केवल स्थानीय निवासियों को किफायती आवास उपलब्ध कराएगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति देगी। प्रारंभिक चरण में लखनऊ-गोरखपुर हाईवे के पास 282 एकड़ भूमि को चिह्नित किया गया है। यह भूमि महुड़र, खुटहना और हथियागढ़ ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आती है। जहां राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज हथियागढ़ के सामने स्थित है। प्रदेश और जिला स्तर की उच्च समितियों से अनुमोदन मिलने के बाद ही परियोजना पर ठोस कार्य प्रारंभ होगा। आयुक्त आवास एवं विकास परिषद उत्तर प्रदेश बलकार सिंह इस संबंध में का...