बुलंदशहर, मई 14 -- नगर के आवास-विकास प्रथम और देवीपुरा क्षेत्र से दो लड़कियां लापता हो गईं। देवीपुरा क्षेत्र की छात्रा अपने घर से कालेज जाने के लिए निकली थी, जबकि आवास-विकास प्रथम की नाबालिग लड़की को उसका रिश्तेदार ही बहला-फुसलाकर ले गया है। नगर पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में आवास-विकास प्रथम क्षेत्र के पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर बताया कि 11 मई की रात उसकी 16 वर्षीय पुत्री को हापुड़ के पिलखुआ के समीप गांव बड़ौदा में रहने वाला आरोपी बादल बहला-फुसलाकर ले गया। पीड़ित के अनुसार आरोपी बादल रिश्ते में उनके पुत्र का साला है। जब उनका पुत्र अन्य परिजनों के साथ अगवा किशोरी के बारे में जानकारी लेने के लिए आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी की बहन, मां समेत अन्य आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर धमकी दी। नगर पुलिस ...