सुल्तानपुर, फरवरी 7 -- सुलतानपुर। शहर में पटरी व सड़कों पर मची कब्जे की होड़ के बीच आवास विकास परिषद परिसर में अब अवैध बाजार सजने लगी है। यह परिसर अब बाजार के लिए काफी फायदेमंद हो रहा है। काफी संख्या में संदिग्धों की ओर से ऊंनी कपड़ों की दुकानें लगाई जा रही है। जिससे सड़कों और पटरियों को अनाधिकृत ढंग से बाजार में तब्दील कर दिया गया है। नगर के अंदर हाईवे लिंक मार्गों और नगर पालिका की सड़कों पर पटरी दुकानदारों का कब्जा हो गया है। उसे अभी नगर पालिका प्रशासन वेंडिंग जोन में ले जाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है। पर एक साल से लगातार चल रहे होमवर्क के बाद अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। अब आवास विकास परिषद के परिसर में अवैध ढंग से ऊंनी कपड़े व अन्य सामान की बिक्री का अवैध बाजार लगने लगा है। इसमें बड़ी संख्या में संदिग्ध दुकानें लगाकर कपड़े व खाने-...