लखनऊ, नवम्बर 21 -- उप्र आवास विकास परिषद मुख्यालय में मानसिक स्वास्थ्य, भावनात्मक गुणांक एवं सम्पूर्ण विकास पर केन्द्रित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। परिषद मुख्यालय में आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह व हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट की जोनल कोआर्डिनेटर शालिनी मेहरोत्रा के उपस्थिति में यह कार्यशाला हुई। नवीन भवन के सभा कक्ष में आयोजित इस कार्यशाला में भी अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। इस कार्यशाला द्वारा प्रतिभागियों को गहरी मानसिक शांति, संतुलन एवं स्पष्टता की महत्ता के बारे में 'रिलेक्सेशन तकनीक एवं गाइड्ड हार्टफुलनेस मेडीटेशन सेशन' के माध्यम से बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...