मेरठ, अक्टूबर 4 -- मेरठ आवास विकास परिषद कार्यालय में शनिवार को आवंटियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रॉपर्टी मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी परिषद के संपत्ति प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी मेला सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। मेले में लोगों के आवंटन से संबंधित समस्याओं के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित प्रकरणों का भी निस्तारण किया जाएगा। आवंटियों के आवंटन, रिफंड, नामांतरण, विक्रय विलेख, कब्जा आदि लंबित प्रकरणों को भी निपटाया जाएगा। प्रॉपर्टी मेला माह के पहले शनिवार और तीसरे शनिवार को आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...