मेरठ, जून 21 -- आवास एवं विकास परिषद ने शास्त्रीनगर योजना संख्या 7 के सेक्टर 12 में अतिक्रमण को लेकर नोटिस अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को परिषद ने आरटीओ रोड पर अतिक्रमण करने वाले 30 भवन स्वामियों और दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस थमा दिए। परिषद अधिकारियों का कहना है अगर नोटिस के बाद भी सड़क पर किया गया अतिक्रमण नहीं हटाया तो पुलिस फोर्स के साथ इसे हटाया जाएगा। अधिशासी अभियंता आफताब अहमद ने बताया पहले नोटिस देकर चेताया जा रहा है ताकि अतिक्रमण करने वाले खुद अतिक्रमण हटा लें। अगर नोटिस के बाद अतिक्रमण नहीं हटाया तो बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण के चलते पूरी रोड संकरी होकर रह गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...