प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 24 -- आवास एवं विकास परिषद ने धनतेरस पर रिकार्ड सम्पत्तियों की नीलामी की। 18 अक्तूबर को हुई इस ई-नीलामी में परिषद ने 850 करोड़ की संपत्तियां बेच दी। यह परिषद के लिए इस वित्तीय वर्ष की चौथी बड़ी नीलामी रही, लेकिन धनतेरस के दिन अब तक की रिकार्ड नीलामी रही है। अब तक आवास विकास करीब 2500 करोड़ की संपत्तियां बेच चुका है। परिषद ने हाल ही में दशहरे के अवसर पर भी 1178 करोड़ की संपत्तियों को ई-नीलामी से बेचा था। धनतेरस की नीलामी ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया। इस वित्तीय वर्ष में, सितंबर 2025 तक ही परिषद को 1500 करोड़ की वास्तविक आय प्राप्त हो चुकी है, जिससे परिषद की वित्तीय स्थिति को और मजबूती मिली है।निवेशकों में बढ़ा भरोसा, ई-नीलामी बनी पसंदीदा प्रक्रिया प्रदेश सरकार के 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को ध्यान में र...