लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद प्रदेशवासियों के लिए जल्द ही पांच शहरों में आवासीय योजनाएं शुरू करने जा रहा है। ये योजनाएं अयोध्या की ग्रीन सिटी, झांसी, मेरठ, गाजियाबाद और लखनऊ के अवध बिहार में शुरू की जाएंगी। इसके लिए आवेदन आवास विकास परिषद की वेबसाइट पर 17 जुलाई से 17 अगस्त तक किए जा सकेंगे। आवास आयुक्त बलकार सिंह ने बुधवार को बताया कि अयोध्या ग्रीन सिटी में सबसे ज्यादा 312 आवासीय भूखंड उपलब्ध हैं। इसमें 100 वर्ग मीटर के 108, 150 वर्ग मीटर और 200 वर्ग मीटर के 91 भूखंड हैं। इसी तरह लखनऊ की अवध बिहार योजना में 58 भूखंड, मेरठ की माधवपुरम योजना में 25 से लेकर 63 वर्ग मीटर के 30 भूखंड उपलब्ध हैं। इसके अवाला मेरठ की मंडोला बिहार योजना में 226 बहुमंजलीय आवास उपलब्ध होंगे। इसमें 60 वर्ग मीटर से लेकर 162 वर्...