मुरादाबाद, मई 8 -- मुरादाबाद। आवास विकास लगातार अपनी प्रापर्टी को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को आवास विकास द्वारा जिगर विहार योजना में दो मकानों को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की। दोनों मकानों की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों मकानों पर 35 साल से अवैध रूप से कब्जा चल रहा था। आवास विकास की जिगर विहार योजना में 1990 में पैसा अदा नहीं करने पर दो मकानों का आवंटन कैंसिल किया गया था। 2007 में बेदखली का आदेश भी पारित किया गया। इसके बाद अतीक अहमद व नसीमा बी द्वारा मकानों पर अवैध रूप से रहना शुरू कर दिया। आवास के एक्सईएन रजनीश कुशवाह ने बताया कि मकानों को खाली कराने का प्रयास किया गया, लेकिन अतीक अहमद व नसीमा के द्वारा कोर्ट की शरण ली गई। अदालत द्वारा स्टे कर दिया गया। आवास विकास ने पैरवी कर कोर्ट के स...