मेरठ, मई 4 -- मेरठ। शास्त्रीनगर में आवास विकास के प्रवर्तन दल ने एक मकान पर सील लगा दी। इसके विरोध में मकान मालिक ने परिवार के साथ शनिवार को आवास विकास कार्यालय में धरना दिया। बाद में पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। मकान मालिक सौरभ शर्मा का आरोप है कि एक शिकायत के आधार पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। आवास विकास अफसरों के कहने पर निर्माणाधीन मकान को तीन बार तुड़वा चुका है, लेकिन अब सील लगा दी गई। मकान पर सील लगा देने के कारण पत्नी और बच्चों को रात में परिचित के यहां ठहराया। सौरभ का कहना है कि सोमवार को फिर वह आवास विकास कार्यालय पर धरना देंगे। न्याय के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार लगाएंगे। सौरभ का आरोप है कि एक व्यक्ति की झूठी शिकायत पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। उधर, अधिशासी अभियंता एसपी सिंह छह महीने से मकान मालिक को चे...