लखनऊ, जुलाई 2 -- उप्र आवास एवं विकास परिषद मुख्यालय में आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह व संजय गांधी पीजीआईएमएस में कार्डियोलॉजी के प्रमुख प्रोफेसर आदित्य कपूर की मौजूदगी में एईडी यानी ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर स्थापित की गई। इस मशीन के स्थापित होने पर एससीए पीड़ितों को बचाया जा सकता है। आवास आयुक्त ने कहा कि सीपीआर एक सरल जीवन रक्षक कौशल है और इसे आसानी से सीखा जा सकता है। कार्यक्रम में परिषद के सचिव डॉ. नीरज शुक्ला, अपर आवास आयुक्त डॉ. विपिन कुमार जैन, उप आवास आयुक्त पल्लवी मिश्रा और आईसीआईसीआई बैंक के धीरज, तरुण और क्षितिज ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...