मेरठ, मई 22 -- सेंट्रल मार्केट मामले में चल रही गर्मागर्मी के बीच आवास एवं विकास परिषद ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। बुधवार को आवास विकास परिषद की टीम ने शास्त्रीनगर स्थित भूखंड संख्या 2/1 पर भू उपयोग परिवर्तन कर बेकरी के लिए हो रहे अवैध निर्माण पर सील लगा दी। यह जानकारी परिषद अभियंता आफताब अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि भूखंड स्वामी को अवैध निर्माण के विरुद्ध नोटिस दिया हुआ था, इसके बावजूद निर्माण नहीं रोका गया था। सुबह परिषद की प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण पर सील लगा दी। सीलिंग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...