कानपुर, फरवरी 15 -- कल्याणपुर। आवास विकास तीन में स्थित एक वाहन धुलाई सेंटर में शुक्रवार देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। पुलिस और दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने मामले की शिकायत की। आवास विकास तीन निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घर से 100 मीटर दूरी पर उनकी कल्याणपुर वाशिंग सेंटर के नाम से गाड़ियों की धुलाई की दुकान है। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे दुकान में आग लग गई। पुलिस की पीआरवी और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक दुकान में रखा लगभग दो लाख का सामान जल गया। पास में लगे सीसी कैमरे में दो संदिग्ध दिखाई पड़े। जितेंद्र ने कल्याणपुर थाना में तहरीर दी है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दु...