संभल, नवम्बर 13 -- चन्दौसी। गोशाला रोड स्थित आवास विकास चौराहे पर नाला पूरी तरह से चोक है। इसमें ठेले दुकानदार कूड़ा करकट कूड़ा डाल रहे हैं। जबकि बराबर में ही कूड़ा संग्रहण केंद्र है। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गोशाला रोड पर आवास विकास चौराहे के आसपास सड़क के दोनों ओर खान पान के ठेले, खोमचें व खोखे लगे है। इन सबसे प्रतिदिन काफी मात्रा कूड़ा निकलता है। जो नाले में डाल दिया जाता है। जबकि पास में नगर पालिका ने कूड़ा संग्रहण केन्द्र स्थापित कर रखा है। कूड़ा संग्रहण केंद्र पर कूड़ा न डालकर प्रतिदिन नाले में कूड़ा डाले जाने से यह नाला चोक हो गया है। इस नाले में कई मोहल्लों का गंदा पानी आता है और यह नाला आगे निकल गया है। नाला चौक होने के कारण गंदे पानी का बहाव पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है। जिस कारण नाला गंदगी स...