अमरोहा, मई 6 -- शहर की पॉश आवास विकास कॉलोनी से कार चोरी होने की घटना सामने आई है। कार में सवार होकर आए चोर कारोबारी के घर के आगे खड़ी कार चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। आसानी से कार चोरी करने के बाद शहर से भागने वाले चोर जोया के रास्ते मुरादाबाद की ओर निकल गए। फुटेज के आधार पर पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी है हालांकि मामले में फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कालोनी की है। यहां पर मोहम्मद फिरोज का परिवार रहता है। उनकी कार घर के बाहर खड़ी रहती है, घर पर सीसीटीवी भी लगे हैं। फुटेज के मुताबिक रात में करीब दो बजे कार सवार चार युवक उनके घर के बाहर पहुंचे। पहले तो कार से चारों युवक उतरे व फिर वापस कार में बैठ गए। वहीं, बाहर खड़े रहे दो युवकों ने लॉक तोड़ने के बाद फिरोज की कार को स्टार्...