बरेली, नवम्बर 25 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। आवास विकास कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक मकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस मकान में जिला न्यायालय के एडीजे ज्ञानेंद्र त्रिपाठी अपने परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग की शुरुआत घर के पूजाघर से होने की बात सामने आई है, जो देखते ही देखते अन्य कमरों तक फैल गई।एडीजे की पत्नी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी मधुलिका त्रिपाठी ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह अचानक धुआं उठता देख परिवार के लोग अलर्ट हुए और तुरंत बाहर निकलकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, ले...