बस्ती, जून 10 -- बस्ती। शहर कोतवाली के आवास विकास कॉलोनी में मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि तेज ऑटो चलाने के विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान आरोपितों ने कैंची चलाकर दुकानदार को घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। कोतवाल राणा डीपी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। कोतवाली के सिविल लाइन निकट जिला कारागार निवासी भास्कर श्रीवास्तव ने तहरीर देकर बताया है कि उसने आवास विकास कॉलोनी में कास्मेटिक और प्रिटिंग की दुकान खोल रखी है। उसका आवास विकास कॉलोनी में ऑटो रिक्शा तेज चलाने को लेकर एक युवक से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि इसी बात को लेकर आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले सौरभ और धीरू बाइक लेकर रविवार की शाम उसकी दुकान पर पहुंच और उसे मारने-पीटने लगे। ...