आगरा, जून 23 -- शहर की पाश कॉलोनी आवास विकास के वाशिंदे जर्जर सड़कों व बदहाल पार्कों में जलभराव व गंदगी से परेशान हैं। शहर में विगत दिनों हुई बारिश का पानी सड़क के गड्ढों व पार्क में अभी भी भरा हुआ ही। रविवार को आवास विकास कॉलोनी के निवासी व वरिष्ठ नागरिक श्रीकृष्ण शरद ने बताया कि थोड़ी सी बारिश में ही जर्जर सड़क पर बने गड्ढों में भर जाता है। कॉलोनी के सेक्टर चार बी में बने पार्क में भी जलभराव व कीचड़ है। उन्होंने बताया कि लोग गंदगी भी कॉलोनी में ही लाकर डाल देते हैं। यह गंदगी बारिश होने पर चारों ओर बिखर जाती है। कॉलोनी के सेक्टर चार ए की सड़क की हालत और भी ज्यादा बदतर हैं। वरिष्ठ नागरिक राज कुमार शर्मा ने बताया कि अधिक बारिश होने पर सड़क से निकलना भी मुश्किल व जोखिम भरा रहता है। सड़क की हालत बहुत खराब है। गहरे गड्ढों में बारिश के बाद जलभ...