फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- शिकोहाबाद। नगर के आवास विकास कॉलोनी में उखड़ी पड़ी सड़क से लोगों को होने वाली परेशानी को हिंदुस्तान ने प्रमुखता से उठाया था। उसको लेकर नगर पालिका परिषद ने सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। जिससे स्थानीय लोगों को आने जाने में राहत मिलेगी। नगर पालिका की निर्माण कार्य का स्थानीय लोगों ने आभार जताया है। मैनपुरी रोड से आवास विकास कॉलोनी जाने वाला प्रमुख मार्ग था। जिसमें न्यू गार्डेनिया पब्लिक स्कूल, गुरुनानन पब्लिक स्कूल सहित अन्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की समस्या को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उठाया था। मार्ग पूरी तरह से उखड़ चुका था। ऐसे में नगर पालिका परिषद ने 29 लाख रुपये की लागत से गली के निर्माण कराना शुरू कर दिया है। जिससे स्थानीय लोगों को आने जाने में होने वाली असुविधाओं से राहत मिलेगी। क्षेत्रीय सभासद...