मेरठ, मई 17 -- सेंट्रल मार्केट में आवासीय भूखंड पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स बना लेने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लटकी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद अब अवैध निर्माण कराने में आवास विकास के दोषी अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है। इसकी जानकारी मिलने के बाद शनिवार को सेवानिवृत्त अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल आवास विकास पहुंचा और अधिकारियों से मिलकर अपना पक्ष रखा। सेंट्रल मार्केट में 661/6 के अवैध व्यावसायिक निर्माण पर कार्रवाई करने में आवास विकास अफसर जुटे हैं। अवैध निर्माण के जिम्मेदार आवास विकास के 139 अफसरों-कर्मचारियों की सूची तैयार की है। संभावना जताई जा रही है कि इन पर भी गाज गिरेगी। 661/6 के मामले में आठ अफसरों को जिम्मेदार ठहराया गया था। अफसरों, कर्मचारियों और व्यापारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी चल रही है...