हल्द्वानी, दिसम्बर 4 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। देवखड़ी नाला क्षेत्र में प्रशासन की ओर से 106 परिवारों को अतिक्रमण हटाने के लिए दिए गए नोटिस के विरोध में गुरुवार को आवास विकास क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि 1950 के नक्शे से सर्वे कर लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों में व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश है। लोगों ने पार्षद हेमा भट्ट के नेतृत्व में डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि जिला प्रशासन ने संजय कॉलोनी, आवास विकास, सुभाष नगर में लगभग 106 भवनों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है। इनमें अधिकाश मकान आवास विकास परिषद् द्वारा आवंटित हैं। इन मकानों की रजिस्ट्री कर सरकार ने क्षेत्र के लोगों को आवांटित किया है। अधिकतर मकान फ्री होल्ड हैं। कई वर्षों से यहां निवास कर रहे वैध ल...