आगरा, नवम्बर 30 -- शहर के आवास विकास में के पार्कों में साफ-सफाई न होने से गंदगी के ढेर लगे हैं। महारणा प्रताप पार्क को लोगों ने पार्किंगस्थल बना लिया है। उसमें अतिक्रमण कर अपना डाल दिया है। वहीं कान्हा पार्क भी सौंदर्यीकरण की राह देख रहा है। कॉलोनी के लोगों ने पालिका से पार्कों का जीर्णोद्धार कराए जाने की मांग की है। आवस विकास में कई पार्क स्थापित हैं। इसमें अधिकांश पार्क का सौंदर्यीकरण लोगों ने स्वयं के सहयोग से धन जुटा कर कराया है। कॉलोनी के महाराणा प्रताप पार्क पार्क में घुसते ही मुख्य मार्ग पर पालिका की अनदेखी के चलते गंदगी के ढेर लगे हैं। पार्क में लोगों ने अपने-अपने वाहन खड़ा कर लिए हैं तो अधिकांश लोगों ने अपना सामान डाल कर अतिक्रमण कर लिया है। पार्क दशा काफी खराब है। सफाई न होने से गंदगी के ढेर लगे हैं। कान्हा पार्क में लोगों ने स...