हल्द्वानी, जून 16 -- हल्द्वानी। आवास विकास नोटिस प्रकरण पर सोमवार को कॉलोनी के एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। प्रशासन की ओर से भेजे गए नोटिस को औचित्यहीन बताते हुए उन्हें निरस्त कराने की मांग की। कॉलोनी वासियों ने बताया कि वे लोग करीब 50 साल से यहां रह रहे है। करीब 70 फीसदी लोगों के भवन रजिस्ट्री और दाखिल खारिज वाले है, जबकि अन्य लोगों के फ्री होल्ड भवन है। प्रशासन जिस नाले को देवखड़ी नाला कहकर उन्हें नोटिस भेज रहा है, उसका जिक्र उनके भवनों के कागज में है ही नहीं। पूर्व सीएम ने आश्वस्त कर कुमाऊं आयुक्त को मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उधर, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मामले पर कॉलोनी वासियों के एक प्रतिनिधि मंडल को अपने पास मिलने भी बुलाया है। इस मौके पर गोपाल भट्ट, मधुकर बनौला, धीरज जोशी, बृजेश बि...